दिनांक 15 दिसम्बर 2025 सोमवार को
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र , हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी और अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय भाषा दिवस समारोह मनाया गया । इस भारतीय भाषा उत्सव में 9 विविध भाषाओं में 90% से अधिक एवं 100% अंक लाने वाले 300 विद्यालय के 800 शिक्षकों तथा 7000 छात्रों को भाषा गौरव शिक्षक सम्मान, भाषा दूत एवं भाषा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाषा गौरव शिक्षक सम्मान और 100% भाषा रत्न अंक लाने वाले 275 छात्रों
को आमंत्रित किया गया।
संस्कृत भाषा 100% अंक लाने वाले सी.आर .पी. एफ.पब्लिक स्कूल के निम्नलिखित छात्रों -
1. अभिनव कुमार 11ई
2. देवांश कुमार 11ई
3. हर्ष मंगलम् 11डी
4. सुहानी 11ई
5. सिद्दार्थ शर्मा 11सी
को भाषा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस के अतिरिक्त 35 छात्रों को भाषा दूत प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।
साभार
हिन्दी संस्कृत विभाग

.jpeg)

No comments:
Post a Comment