भावनाओं की सरल अभिव्यक्ति ,

  मातृभाषा की है सबसे बड़ी शक्ति ।

कहानी वाचन का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है,खासकर बच्चों के लिए।यह न केवल उनके भाषा कौशल को विकसित करता है, बल्कि उनकी कल्पना शक्ति,नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक समझ को भी बढ़ावा देता है। कहानी वाचन से न केवल बच्चों की भाषा की समझ और शब्दावली में वृद्धि होती है, अपितु उनकी कल्पना शक्ति का भी विकास होता है। कहानी वाचन न केवल मनोरंजन का एक साधन है, बल्कि यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

 इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए प्राइमरी विभाग में अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में कक्षा तीसरी, चौथी और पांँचवी में हिन्दी कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ - चढ़ कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने ज्ञानवर्धक,रोचक और नैतिक मूल्यों पर आधारित कहानियांँ सुनाईं । उन्होंने अपनी - अपनी कहानियों से संबंधित सहायक सामग्री (प्रॉप्स) का इस्तेमाल करते हुए पूरे जोश व उमंग के साथ प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल ने सभी विद्यार्थियों की कहानियांँ सुनीं व उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन के सुझाव दिए।





No comments: