वक्ताओं की ताकत भाषा ,

 लेखक का अभिमान है भाषा ,

 भाषाओं के शीर्ष पर बैठी ,

 मेरी प्यारी हिंदी भाषा

            

हिंदी भाषा देश की एकता का सूत्र है पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का प्रचार करने का श्रेय एकमात्र हिंदी भाषा को जाता है देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली हिंदी सिर्फ़ एक भाषा नहीं,बल्कि भावों की अभिव्यक्ति है 14 सितंबर का दिन पूरे भारतवर्ष को जोड़ने वाली हिंदी को समर्पित है अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रति सम्मान भाव प्रकट करने के ध्येय से प्राइमरी, प्री-प्राइमरी विभागों में पिछला सप्ताह हिंदी सप्ताह के रूप में मनाया गया और इसके अंतर्गत विभिन्न क्रिया - कलापों का आयोजन किया गया जैसे :- स्वरचित कविता लेखन , कहानी वाचन , रचनात्मक लेखन , पोस्टर निर्माण , कोलाज निर्माण , परियोजना कार्य आदि। हिन्दी वर्णमाला की पुनरावृत्ति चित्रण के माध्यम से: विद्यार्थियों ने हिन्दी वर्णमाला को चित्रण के माध्यम से पुनरावलोकन किया। इस गतिविधि के तहत, उन्होंने प्रत्येक अक्षर को रंग-बिरंगे चित्रों में प्रदर्शित किया, जिससे वर्णमाला को याद करना सरल और मजेदार बना। हिन्दी दिवस पर विद्यार्थियों ने स्लोगन लेखन की गतिविधि में भाग लिया। उन्होंने हिन्दी भाषा की महत्वता और उसकी सुंदरता को उजागर करने वाले प्रभावशाली पंक्तियाँ लिखी। इस गतिविधि के माध्यम से उन्होंने हिन्दी के प्रति अपनी जागरूकता और प्रेम को अभिव्यक्त किया। हिन्दी दिवस पर पोस्टर बनाना: विद्यार्थियों ने हिन्दी दिवस के महत्व को दर्शाने वाले पोस्टर बनाए। इन पोस्टरों में हिन्दी भाषा की सुंदरता और सभी को हिन्दी के महत्व को पहचाना

"हिन्दी दिवस के इस खास मौके पर, हम सब मिलकर हिन्दी भाषा को संजोएं और इसके प्रचार-प्रसार में योगदान दें।"

                           







                                                                                                                                      


No comments: